कोरबा। मारवाड़ी युवा मंच शाखा कोरबा द्वारा 28 अगस्त 2022 रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया जिसमें कोरबा शहर के सभी विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिनकी संख्या लगभग 900 से ज्यादा रही साथ ही में अन्य शहरवासियों ने भी हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा ने सभी प्रतिभागियों को ध्वज दिखा कर साइक्लोथॉन की शुरुवात करी। रैली घंटाघर कोरबा से प्रारंभ होकर बुधवारी से आई टी आई होते हुए कोसाबाड़ी चौक से गुजरते हुए पुनः घंटाघर चौक में समापन किया गया जहा सभी प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार ज्यूस पानी की व्यवस्था शहर के व्यापारी साहेब प्रीमियम, अलाइड ऑटो, गरिमा मेडिको, पारी इलेक्ट्रॉनिक्स, इंदर साइकिल, श्री नरेश ट्रेडिंग कंपनी, एवं जे सी आई सेंट्रल द्वारा रखी गई थी एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे जिन्होंने बताया की पिछले 15 दिवस से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्होंने एड़ी चोटी लगा दी और उनको इसका फल भी प्रतिभागियों ने साइक्लोथॉन में हिस्सा लेकर दिया। कार्यक्रम में मौजूद मंच के संस्थापक सुनील जैन, राजनैतिक चेतना के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, वर्तमान कार्यकारिणी अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, सचिव अक्षय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सनी मित्तल, विकास मित्तल, आयुष अग्रवाल, प्रियम अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पंकज देवड़ा व अन्य सदस्यों ने अपनी अपनी भूमिका बखूबी से निभाई ।
