मुंगेली/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जिले में संभावित प्रवास के दृष्टिगत कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किंग, साफ-सफाई, लाइटिंग व विद्युत, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सुरक्षा, मंच, टेंट, कम्प्यूटर व इंटरनेट, चिकित्सा, यातायात, फायर ब्रिगेड आदि तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय में पूरा हो जाए। कार्यक्रम के दौरान निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति, माईक सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू से संचालित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण के साथ प्रेसवार्ता करेंगे और सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस हेतु सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी तैयार रखें। कलेक्टर ने सम्पूर्ण कार्यक्रमों के सफल व सुव्यवस्थित आयोजन के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी को नोडल अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को अतिरिक्त नोडल अधिकारी और मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस दौरान अपर कलेक्टर जी. एल. यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।