कोरबा

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल चोरी का बाइक बरामद

प्रार्थी मुकेश कुमार पिता फिरतूराम यादव उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम भादा थाना उरगा जिला कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह दिनांक 18.06.2022 को जिला चिकित्सालय कोरबा में भाई का ईलाज चल रहा था, जिसके देखभाल के लिये दिनांक 21.06.2022 को रात्रि 09.30 बजे अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क. सीजी 12 ए.एस. 4055 से जिला अस्पताल आया था। उक्त वाहन को जीवन दीप समिति द्वारा संचालित मोटर सायकल स्टैण्ड में खड़ा किया था। सुबह अस्पताल से निकल कर देखा तो उक्त मोटर सायकल जिस स्थान पर खड़ी थी, वहां नही थी। आसपास एवं मोटर सायकल स्टैण्ड के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी अजय खैरवार पिता दिलाराम खैरवार उम्र 24 वर्ष साकिन अटल आवास उपरपारा खरमोरा चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसने एक नाबालिक के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी किया था। आरोपियों से एक मोटरसाइकिल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!