कोरबा

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने बांकी एसईसीएल हॉस्पिटल की वयवस्था सुधारने दिया सीजीएम को पत्र…

हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी,दवाइयों की कमी, की पूर्ति करने की मांग...अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी....

 

कोरबा ।युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में
बांकी मोंगरा एसईसीएल हॉस्पिटल में व्याप्त दवाइयों की कमी,मेडिकल स्टाफ की कमी,जिनको जानकारी नही ऐसे स्टाफ से इंजेक्शन लगवाना इन सभी मामलों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कोरबा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र सौपा एव कार्यवाही की मांग की गई अन्यथा उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की – हमारे द्वारा देखा गया है कि एसईसीएल प्रबंधन बांकी मोंगरा हॉस्पिटल के मामले पर पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है जिन्होंने आज तक नर्स के न कि पढ़ाई नही किये है उनको नर्स का कार्य करवाया जा रहा है,दवाई के मामले पर तो ग्लूकोज की बोतल हो या इंजेक्शन सारी चीजें बाहर से लेना पड़ता है और स्टाफ तो न के बराबर है आखिर कब तक ऐसी लापरवाही बरती जायेगी खुद के कर्मचारियों को मूलभूत की सुविधाओ से वंचित कर दिया जा रहा है हमारे द्वारा आज सीजीएम कोरबा क्षेत्र से मुलाकात करके समस्याओं को रखा गया एव निराकरण करने की मांग की गई अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहा की — जब तक खदान खुला था तब तक हॉस्पिटल को अच्छे से चलाया गया परंतु जबसे हॉस्पिटल बन्द हुआ है तबसे लापरवाही अपने चरम सीमा पर है इन सभी मामलों पर हम कार्यवाही की मांग करते है….
इस अवसर पर प्रमुखरूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा,रितेश पांडेय,सचिन शुक्ला,जय किशन पटेल अनूप पासवान और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!