कोरबा/ जैसा की आप सबको मालूम है इस वक्त रूस और यूक्रेन के बीच आपसी तनाव चल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप वहां पर हालात सामान्य नहीं है। दोनों के बीच शांति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जो सफल होता नहीं दिख रहा है आपको बताते चलें कि इस वक्त वहां के हालात को देखते हुए लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है साथ ही वहां पढ़ाई के लिए भारत सहित अन्य देशों के छात्र भी फंसे हुए हैं। फंसे हुए छात्रों में कोरबा के एसईसीएल कर्मी पुत्र भी हाल ही में यूक्रेन से कोरबा पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि वहाँ के हालात को देखते हुए सभी सभी कॉलेजों सहित महत्वपूर्ण स्थानों को बंद कर दिया गया है और उन्होंने क्या कहा यह भी सुने।
वही छात्र छात्र की मां ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार को वहां फंसे हुए छात्रों को जल्द से जल्द सकुशल उनके परिजनों तक पहुचाने के लिए कदम उठाना चाहिए।