कोरबा/ यूथ मुस्लिम कमेटी कोरबा द्वारा मुस्लिम जमात खाना ईदगाह के पास मंगलवार को इस्लामिक क्वीज कंपटीशन का आयोजन किया गया था । बच्चों के लिए इस्लामिक दिनयाद सवाल-जवाब का यह प्रोग्राम 8 से 14 साल के बच्चों के लिए रखा गया थ।मुस्लिम समाज में जूनियर बच्चों के लिए कोरबा जिले में यह पहला प्रोग्राम होगा जहां बच्चों से इस्लाम से ही जुड़ी बातों को एक क्विज कंपटीशन के तौर पर रखा गया। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया ।
दुनिया भर की बातें सीखनी है मुझे -हर्ष
इस क्विज कंपटीशन में जहां मुस्लिम बच्चों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया वहीं इनमें एक बच्चा ऐसा था जो इस समुदाय का नहीं था । हर्ष निर्मलकर नाम के इस बच्चें ने ना केवल इस कंपटीशन में हिस्सा लिया बल्कि 20 अंको के सवाल जवाब में उसनें 15 अंक भी हासिल किया। उसने बताया कि सिर्फ ज्ञान पाने के लिए उसनें इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।