कोरबा। संगीत और नृत्य की विधाओं में कोरबा अंचल के नृत्य और संगीत के राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में पुरस्कृत कलाकारों ने प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल से कोरबा निवास पहुंच कर सौजन्य मुलाकात किया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त तबलावादक मोरध्वज वैष्णव ने पुरस्कृत शिष्यों के साथ मंत्री जयसिंह अग्रवाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल ने पुरस्कृत सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया और उम्मीद जताया है कि ये बच्चे अपनी साधना के बल पर खूब तरक्की करते हुए अपने माता-पिता के साथ ही कोरबा और छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर पप्रख्यात तबलावादक मोरध्वज वैष्णव ने राजस्व मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे और नृत्यधाम कला समिति भिलाई द्वारा राष्ट्रीय स्तर की दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कोरबा के बच्चों ने तबला वादन, की बोर्ड संचालन और कत्थक नृत्य में अनेक पुरस्कार जीत कर कोरबा और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मोरध्वज ने आगे बताया कि उनके शिष्यों में से कत्थक नृत्य विधा में भागीदारी निभाने के लिए आगामी दिनों में दुबई और मलेशिया में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए चयनित किया गया है। दुबई में आयोजित स्पर्धा के लिए प्रीति चन्द्रा और ईशिता कश्यप को चयनित किया गया है जबकि मलेशिया में आयोजित होनेवाली स्पर्धा के लिए जिन प्रतिभागियों का चयन किया गया है उनमें से कत्थक नृत्य के लिए प्रीति चन्द्रा, ईशिता कश्यप, नम्रता बरेठ, हेमा जायसवाल, आद्या कौशिक और दीक्षा सिंह हैं जबकि तबला वादन के लिए अविजीत सिंह, फणीन्द्र दुबे और वेहांत अग्रवाल को की बोर्ड संचालन की स्पर्धा में प्रदर्शन के लिए चुना गया है। उपर्युक्त सभी कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर की दोनों ही स्पर्धाओं में पुरस्कार मिल चुके हैं।
