कोरबा

राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का दो दिवसीय कोरबा प्रवास

अधिकारियों-जन प्रतिनिधियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

कोसा धागाकरण, ईएसआईसी अस्पताल, लाइवलीहुड कॉलेज निरीक्षण सहित हितग्राहियों को अन्न का करेंगे वितरण

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में भी होंगे शामिल

कोरबा / राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार 02 दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान 19 अप्रैल को सुबह 07ः30 बजे स्थानीय प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद सुबह 08ः30 बजे जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, विधान सभा सदस्य, पार्षद, महापौर, जिला पंचायत, जिला परिषद अध्यक्ष के साथ जलपान पर चर्चा करेंगे। इसके बाद राज्य मंत्री श्री चौबे सुबह 9 बजे से सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, विधान सभा सदस्य, पार्षद, महापौर, जिला पंचायत जिला परिषद अध्यक्ष, सामाजिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही जिले के पूर्व में संपादित, वर्तमान में कार्याधीन कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। राज्य मंत्री श्री चौबे सुबह 10ः30 बजे से जिला पंचायत सभागार कोरबा में आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों से चर्चा करेंगे।

राज्य मंत्री श्री चौबे 11 बजे से जिले के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कोसाबाड़ी में रेशम विभाग द्वारा संचालित महिलाओं द्वारा कोसा धागाकरण के कार्यो का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात् ई.एस.आई.सी. अस्पताल, लाईवलीहुड कॉलेज, अनुसूचित जाति-जनजातीय बस्ती में चल रही कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं कोरबा निगम क्षेत्र अंतर्गत पथर्रीपारा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच अन्न वितरण करेंगे। श्री चौबे इसके पश्चात् नगर पालिक निगम कोरबा अंतर्गत अमृत मिशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल पंपहाउस का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात् 12 बजे स्थानीय प्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद राज्य मंत्री श्री चौबे 12ः30 बजे अमरकंटक, जिला- अनुपपुर, मध्य प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!