कोरबा/राताखार शराब दुकान के सुपरवाइजर नंदू राठौर निवासी दादर खुर्द ने दिनांक 18.05.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 17.05. 22 की रात्रि 8:00 बजे राताखार देसी शराब दुकान में सीतामणी निवासी अशोक राठौर अपने साथी विकेश दीवान उर्फ छोटा निवासी सीतामढ़ी व अपचारी बालक के साथ राताखार शराब भट्टी में आए और जबरन केश काउंटर के अंदर घुसकर दारू के पेटी को हाथ से मारते सभी स्टाफ को गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुए बोलने लगे कि मैं कहीं पर भी शराब पीयू आप लोग बोलने वाले कौन होते हो बोलकर स्टाफवालो को डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देने व दादागिरी करने के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाई में लिया गया था। आरोपी अशोक राठौर, विकेश देवांगन,अपचारी बालक को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लालन पटेल,एएसआई मानिक लाल लहरे आरक्षक मनीष बघेल आरक्षक नवरत्न सिदार की सराहनीय भूमिका रही।