रायपुर,विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन,
रायपुर/छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एंव रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनता के वर्षों से लंबित मांगो का निराकरण करते हुए डामरीकरण का कार्य करवा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अनुपम नगर क्षेत्र में जहां जहां की सडकें खराब है वहा डामरीकरण का कार्य के लिए भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ करवाया गया । क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही विधायक ने कहा बहुत जल्द जो सडके बच जायेंगी उसे भी पूरा कर लिया गया जायेगा। इसके पूर्व मे देवेन्द्र नगर, गुरू गोविंद सिंह वार्ड, काशी राम नगर, राम नगर,महात्मा गांधी वार्ड की सडको का कार्य पूर्ण करवाया जा चुका है। इस दौरान प्रमुख रुप से वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज, पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे, एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद अवस्थि उपाध्यक्ष प्रशांत पांडेय सुदेश कुमार सरीन, आर के शर्मा, प्रेम कक्कड़, बॉबी होरा, सतीश साहू, राधेश्याम अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आर के सतपती, एल एन गुप्ता, गीरीश राठौर आदी उपस्थित थे।