कोरबा/ कोरबा जिले में अलग-अलग कारणों से जन स्वास्थ्य का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लीवर और बड़ी आंत से संबंधित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। न्यू कोरबा हॉस्पिटल में डॉक्टर लव कुश तिवारी ने अपनी सेवाएं देने के साथ मरीजों का परीक्षण किया और कई प्रकार के लक्षण देखने के साथ आवश्यक परामर्श दिया। डॉक्टर तिवारी ने बताया कि एनकेएच में जांच के लिए कई उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है।