कोरबा

वार्ड में लग रहे राजस्व वसूली शिविरों में पहुंचकर करें बकाया कर राशि का भुगतान – आयुक्त

निगम द्वारा निर्धारित तिथियों में लगाए जा रहे राजस्व वसूली शिविर

कोरबा। प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के करदाताओं से कहा है कि निगम द्वारा वार्डो में तिथिवार राजस्व वसूली शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, अतः वे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शिविरों में पहुंचकर पूर्व वर्ष की बकाया सहित वर्तमान वर्ष की देय कर राशि का भुगतान करें। उन्होने कहा है कि निगम को देय करों के भुगतान की जिम्मेदारी स्वयं करदाता की ही है, अतः वे अपना कर स्व-विवरणी भरकर कर का भुगतान अनिवार्य रूप से निगम कोष में करें। आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों, उप जोन प्रभारियों व राजस्व अमले को को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वार्डो में शिविर लगाएं तथा राजस्व की वसूली कराएं।
निगम के जिन करदाताओं पर निगम को देय सम्पत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर एवं 05 प्रतिशत जल कर, जलकर, दुकान एवं मकान किराया आदि की राशि बकाया है, वह करदाता अपने वार्ड में लगे वसूली शिविर  स्थल पर पहुंचकर बकाया कर राशि का भुगतान अनिवार्य रूप से करें। निगम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज वार्ड क्र. 01 रामसागरपारा दलिया गोदाम, वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 23 कृष्णानगर आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 34 अमरसिंह होटल के पास सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 43 कलमीडुग्गू सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला नगर दशहरा मैदान व वार्ड क्र. 63 बांकी बस्ती स्कूल के पीछे राजस्व वसूली शिविर लगाए गए थे। इसी प्रकार 20 जुलाई को वार्ड क्र. 01 दुर्गा चौक पटेलपारा, वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 23 कृष्णानगर आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 34 अमर सिंह होटल के पास, वार्ड क्र. 43 जयभगवान गली दर्री, वार्ड क्र. 54 दशहरा मैदान सर्वमंगलानगर, वार्ड क्र. 63 मड़वाडोढ़ा सार्वजनिक भवन मंे शिविर लगाए जाएंगे। 21 जुलाई को वार्ड क्र.  04 ब्राम्हण मोहल्ला, वार्ड क्र. 03 राताखार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 24 एम.पी.नगर दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. 18 बजरंग चौक पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 33 हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन रिसदा, वार्ड क्र. 44 प्रेमनगर आंगनबाड़ी, वार्ड क्र. 56 पंखादफाई, वार्ड क्र. 63 बांकी बस्ती सामुदायिक भवन में शिविर लगंेगे। इसी प्रकार 22 जुलाई को  वार्ड क्र. 04 प्रताप चौक, वार्ड क्र. 03 राताखार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 24 एम.पी.नगर दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र.  18 चेकपोस्ट, वार्ड क्र. 35 सामुदायिक भवन रिसदा, वार्ड क्र. 45 स्याहीमुड़ी सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 56 शांतिनगर बाजार, वार्ड क्र. 64 घुड़देवा मद्रासी होटल के पास शिविर लगाए जाएंगे। 23 जुलाई को वार्ड क्र. 05 सिंधी गुरूद्वारा, वार्ड क्र. 13 पन्द्रह ब्लाक गणेश पण्डाल, वार्ड क्र. 25 कुआंभट्ठा, वार्ड क्र. 20 कांशीनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. 36 बरगद चौक सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 46 अयोध्यापुरी उरांव मोहल्ला, वार्ड क्र. 57 आनंद नगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 64 घुड़देवा मद्रासी होटल के पास शिविर लगंेगे। 25 जुलाई को वार्ड क्र. 06 पुरानी बस्ती भण्डारी चौक, वार्ड क्र. 13 स्टेडियम जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 25 कुआंभट्ठा, वार्ड क्र. 20 कांशीनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. 36 इंदिरा मार्केट सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 46 पावरसिटी रोड अयोध्यापुरी, वार्ड क्र. 57 आनंद नगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 64 घुड़देवा मद्रासी होटल के पास शिविर लगंेगे। 26 जुलाई को वार्ड क्र. 07 गोकुलगंज सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 14 सार्वजनिक मंच पम्प हाउस, वार्ड क्र. 25 कुआंभट्ठा, वार्ड क्र. 21 गणेश पण्डाल बुधवारी, वार्ड क्र. 37 गणेशनगर, वार्ड क्र. 47 जमनीपाली चौक के समीप बस्ती, वार्ड क्र. 58 इमलीछापर, वार्ड क्र. 65 अग्रसेन भवन बांकी मेन रोड मंे शिविर लगाए जाएंगे। 27 जुलाई को वार्ड क्र. 08 कुम्हार मोहल्ला, वार्ड क्र. 14 सार्वजनिक मंच पम्प हाउस, वार्ड क्र. 26 मुड़ापार गण्ेाश पण्डाल, वार्ड क्र. 21 बुधवारी गणेश पण्डाल, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर, वार्ड क्र. 47 गोपालपुर स्कूल के पास, वार्ड क्र. 59 वैशाली नगर, वार्ड क्र. 65 बांकी क्र. 02 सामुदायिक भवन में शिविर लगंेगे। इसी प्रकार 29 जुलाई को वार्ड क्र. 09 भिलाईखुर्द, वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 26 गणेश पण्डाल मुड़ापार, वार्ड क्र. 22 शिवाजीनगर दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 48 इंदिरानगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 59 विद्यानगर, वार्ड क्र. 65 कुदरीपारा सामुदायिक भवन में शिविर लगंेगे। 30 जुलाई को वार्ड क्र. 10 रमेश गली सीतामणी, वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्र. 26 मुड़ापार गणेश पण्डाल, वार्ड क्र. 28 आर.पी.नगर फेस-01 दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. 40 परसाभांठा क्र. 01 दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. 48 इंदिरानगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 60 गेवरा चौक, वार्ड क्र. 66 बांकीमोंगरा क्र. 02 सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार क्रमशः अन्य वार्डो में भी 01 अगस्त से 06 अगस्त तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात 22 अगस्त से 09 सितम्बर तक द्वितीय चरण के राजस्व वसूली शिविर वार्डो में आयोजित किए जाएंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!