कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ने दर्जनों गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए उनसे लाखों रुपए शमन शुल्क वसूल किए हैं।
परिवहन उड़न दस्ता कोरबा के द्वारा जिले में संचालित एवं जिले से होकर संचालित होने वाली वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ उड़न दस्ते के कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर चालकों द्वारा बरती जा रही अनियमित के चलते जनवरी माह में 26 ट्रैक्टरों को धारा 39/192 66, 192,113/194 के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे 236000/- शमन शुल्क वसूला गया हैं।