कोरबा(पसान)/ डॉ चरणदास महंत अपने कोरिया यात्रा के दौरान पसान पहुंचे वहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं क्षेत्र का हाल जाना उनके साथ सांसद ज्योत्सना महंत ने भी क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना उनके साथ सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ,सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम जिला कांग्रेस सचिव हरि प्रसाद शास्त्री की अगुवाई मे हुई क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्या एवं क्षेत्र की मांगों से अवगत कराया प्रमुख रूप से पसान पंचायत प्रतिनिधि राम शरण सिंह तवर, राजकुमार पाण्डेय ने पसान बस स्टैंड के विकास के लिए व्यवसायिक कांप्लेक्स एवं न्यू बस स्टैंड रेस्ट हाउस तिराहा डेवलपमेंट के बारे में क्षेत्र की मांग से अवगत कराया साथ ही खोडरी पंचायत ,कुम्हारी पंचायत ,लैगी पंचायत एवं आसपास के पंचायत प्रतिनिधि ने भी अपनी मांग रखी इसमें डॉ महंत एवं सांसद महोदया के द्वारा अपनी सहमति जताई।
जनप्रतिनिधि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष बचन साय कोराम , जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री जुनैद खान , महेंद्र कुमार जेम्स, महिला नेत्री सरोज अग्रवाल, उपसरपंच खोडरी लाल सिंह, कैलाश तिग्गा, खेमचंद सिंह, मीडिया प्रभारी सौरभ प्रजापति, बहादुर सिंह तवर उपस्थित हुए।
नायाब तहसीलदार सोनाराम साहू प्रभारी रेंजर धर्मेंद्र चौहान, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह खुटे ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।