कोरबा/ट्रैक सिटी- छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते हुए प्रभाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने निर्णय लिया है कि अब विभागीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल ली जाएंगी । साथ ही कोरोना का प्रभाव समाप्त होने तक जनदर्शन स्थगित रखा जाएगा ।
भोजराम पटेल ने आम जनता से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले , घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें ,2 गज की दूरी के साथ कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें ताकि कोरोना के नए वेरिएंट को हराया जा सके ।