कोरबा। पुराना बस स्टैंड में हर मंगलवार शाम 7 बजे हनुमत भक्ति की राह में नगरजनों के कदम पुराना बस स्टैंड कोरबा की ओर स्वस्फूर्त ही उठ रहे हैं।नगर के पुराना बस स्टैंड में हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए हर मंगलवार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस आयोजन के 6 वें मंगलवार को श्रद्धालुओं का अत्यधिक भीड़ आने वाली है पिछली बार इतनी भीड़ आई की कई लोगो बैठ भी नही पाए ,और खड़े होकर श्री राम भक्त हनुमान जी की हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस बार बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं यहां शाम 7 बजे एकत्र होकर हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ में भागीदारी निभायेंगे।
इस मंगलवार को आयोजन का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा। विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगत देते हुए हनुमान चालीसा के अलावा हनुमान अष्टक, हनुमान जी की आरती एवं विभिन्न भजनों की प्रस्तुति गायक कलाकारों दिनेश सिंह, नवरत्न वैष्णव ,शिव पासवान शुक्ला भैया ,संदीप शर्मा, विजय अरोरा और अन्य कलाकारों के द्वारा शाम ठीक 6:30 की जाएगी।
आयोजन को भव्यता और विशालता प्रदान करने की कोशिश सफल हो रही है।इस सफलता से आयोजन से जुड़े लोगों का उत्साह भी निरंतर बढ़ रहा है ।अपने धर्म के प्रति जागृति उत्पन्न करने की मंशा से कराए जा रहे आयोजन का प्रतिसाद भी बेहतर दिख रहा है। बजरंगबली की भक्ति की मस्ती में झूमते हुए संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ के बारे में जो भी सुन रहा है, वह स्वत स्फूर्त ही इस आयोजन में जुड़ कर इसके कारवां को बढ़ाने में सहभागी हो रहा है।
इस मंगलवार अंचल के गायक कलाकार मोहम्मद रफी की संज्ञा प्राप्त रमेश शर्मा (कुमार), भी आयेंगे पूरे उत्साह से शंखनाद श्री प्रदीप दासद्वारा किया जाएगा। ऑटो चालक धनी राम ने organ में धुन बजाया जायेगा।
नवरत्न वैष्णव शिव पासवान, राजू, दिनेश सिंह, संत कवर राम समिति, विश्वनाथ केडिया विजय केडिया, छेदीलाल अग्रवाल, ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरजेश सिंह व उनकी धर्मपत्नी, यशवंत, अश्वनी, गोविंदा दावड़ा,भागवत,पवन अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राजकिशोर, संतोष साहू, प्रमोद यादव, राजकुमार पटेल, आशीष अग्रवाल, सत्या जायसवाल (संयोजक, इवेंट डायरेक्टर)रवि लालवानी, अप्पू छाबड़ा,भरत रोहरा, शिवशंकर अग्रवाल, रम्मू, बलराम कोडवानी, बीपी साहू, बंगजीत सरकार,भागीरथी, दानी साहू, विजय अरोरा, राहुल गुप्ता, लक्की सिंह, प्रमोद यादव, नितेश केशरवानी, रवि लालवानी( नि:शुल्क हनुमान चालीसा पुस्तक वितरण) ने यथासम्भ किन्तु स्वस्फूर्त और दिशा मोबाइल के संचालक के द्वारा महाभोग खिचड़ी, शिव परदावाला जी माता जी की ओर से ११kg रसभरी बूंदी जी, बांगजीत सरकार, तिलक अरोरा भागीरथी साहू,दानी साहु गिरजेश सिंह ऑटो संघ अध्यक्ष और उनकी टीम k सदस्य राहुल गुप्ता सार्थक न्यूज और अन्य सदस्यों के द्वारा रसभरी बूंदी जलेबी हलवा चना केला खीरा का प्रसाद बटवाया जाएगा दोना पत्तल प्रसाद वितरण की व्यवस्था सागर प्लास्टिक k रम्मू भाई भरत रोहरा अप्पू छाबरा शिव पासवान राजू भाई संतोष भाई अशोक पाल अन्य सभी सभी ऑटो संघ के साथियों ने अपनी सहभागिता निभाई जाएगी लगभग 1200 से अधिक लोगो के आने की उम्मीद है और प्रमोद विजय अरोड़ा लाइट,साउंड,टेंट आदि की व्यवस्था में सहयोग किया जाएगा यह हर मंगलवार शाम 7:00 क्रम अनवरत चला आरहा है आप भी पूरे परिवार सहित इस भव्य हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य शामिल होइए क्योंकि हनुमान चालीसा के पाठ से जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है कलयुग के अगर कोई जागृत देव है तो वो है वीर बजरंग बली जो हर कष्ट मिटा देते है हनुमान चालीसा की पुस्तक ऐसी अद्भुत और चमत्कारी पुस्तक है जिसके सुबह शाम पढ़ने मात्र से जीवन की हर कठिनाई दूर हो जाती है ऐसा हम नहीं कहते ये चालीसा में भी लिखा है “=और देवता चित्त न धरही हनुमत सेई सर्व सुख करही=” अपने जीवन के हर कष्टों को दूर करने हेतु सच्ची श्रद्धा और भाव से मात्र हनुमान चालीसा पाठ करे तो आइए अपने सभी प्रिय सनातनधर्म प्रेमियों के संग और सभी को भेजिए और स्वयं भी पूरे परिवार सहित इस श्री हनुमान चालीसा भव्य मंगलपाठ का हिस्सा बन अपने जीवन को को मंगलमय बनावे। ।