खेल

वेनिंगटन रायपुर कैपिटल्स ने सरगुजा रॉयल्स को 72 रनों से हराया

 

 छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीपीएल टी-20 टुर्नामेंट में आज वेनिंगटन कोर्ट रायपुर कैपिटल्स और सरगुजा रॉयल्स के मध्य खेला गया, खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि रायपुर कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रनो का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसमें दीपक पटेल ने 33, शेखर गज्जु ने 32, अभिषेक शेट्टी ने 29 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगुजा रॉयल्स महज़ 17.2 ओवर 94 रन पर ही सिमट गई। रायपुर कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष कश्यप ने 2.2 ओवर में 8 रन देकर 3, देव साहू ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 और देवेंद्र वाधवा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। आशीष कश्यप मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!