कोरबा/शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में दिनांक 16.04.2022 को सत्र 2015-16 से 2020-21 तक के विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने अपने आर्शीवचन उद्बोधन में सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित किया और कहा कि इससे महाविद्यालय के दुसरे छात्र भी निश्चित रूप से प्रेरित होंगे। उन्होने सभी छात्रो को विद्यार्थी जीवन में एक ही लक्ष्य निर्धारित करने का सुझाव दिया और यथासंभव उसे प्राप्त करने का सुझाव दिया। सम्मान समारोह में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में महाविद्यालय के 19 छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार सत्र 2015-16 से 2020-21 तक विश्वविद्यालय के विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय के 139 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य डॉ. आर. के. सक्सेना, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. खरे, श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, डॉ. आर. बी. शर्मा एवं समस्त प्राध्यापक / सहा. प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। एन.सी.सी. में डॉ. संजय कुमार यादव के.मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ कार्य करते हुये छात्र सैनिक धीरज कुमार ने 2021 के गणतंत्र दिवस परेड में (आर.डी.सी. परेड) में महाविद्यालय एवं जिले का प्रतिनिधित्व किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य ने ससम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया। महाविद्यालय के.रसायन शास्त्र विभाग के संस्थापक प्राध्यापक डॉ. अर्जुन दास खत्री द्वारा प्रदत्त राशि से प्रतिवर्ष रसायन शास्त्र विभाग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है। एम.एस.सी रसायन शास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले इन छात्र-छात्राओं को विभागाध्यक्षा श्रीमती अल्का श्रीवास्तव नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। विज्ञान कला एवं वाणिज्य संकायों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही इस वर्ष स्वीप, एन.एस.एस. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ प्राध्यापक/ सहा. प्राध्यापक डॉ. एस. खरे, श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, डॉ. आर. बी.शर्मा, डॉ. के. आर..जाटवर, डॉ. एस. के. गोभिल, डॉ. बी.एस. राव, डॉ. एम.एल. अग्रवाल, डॉ पूर्णिमा साहू, डॉ डी. दुबे, श्रीमती रितु सिन्हा, श्रीमती अमोला कोर्राम के साथ समस्त सहा. प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुये डॉ. ए. कौशिल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में उत्साह बना रहता है और वे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। डॉ ए. कौशिल ने प्राचार्य, सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एव आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।