कोरबा

शासन की मितान टीम घर पहुंचकर बना रही बच्चों का आधार कार्ड

राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मितान योजना से आमजन को घर बैठे मिल रहे आवश्यक दस्तावेज व प्रमाण पत्र

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। -नगर पालिक निगम केारबा की मितान टीम राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप  अब घर पहंुचकर 05 वर्ष की आयु तक के बच्चों को आधार कार्ड भी बनाकर परिवारजनों को उपलब्ध करा रही है, इस हेतु केवल 14545 पर एक फोन कॉल करना होगा। फोन आने के बाद मितान के सदस्य आपके घर पहुंचेंगे तथा आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर आधार कार्ड बनाकर आपको उपलब्ध कराएंगे।
आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम केारबा में राज्य सरकार की जनहितैषी योजना मुख्यमंत्री मितान योजना का सफल संचालन किया जा रहा है, राज्य सरकार द्वारा इस योजना में पूर्व से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ अब 05 वर्ष तक के आयु के बच्चों का आधार कार्ड घर पहुंचकर बनाए जाने का कार्य भी इसमें शामिल किया गया है, नगर पालिक निगम कोरबा की मितान टीम इस पर कार्य कर रही है। यहॉं उल्लेखनीय है कि शासन की जनहितैषी योजना मितान योजना के तहत आमनागरिकों को घर बैठे जन्म, मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय व निवास प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाईसेंस, भूमि रिकार्ड आदि की सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं, अब इसके साथ-साथ बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य भी सम्मिलित किए जाने से लोगों को छोटे बच्चों के आधार बनवाने के लिए मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी, इसके लिए उन्हें केवल एक फोन कॉल 14545 पर करना होगा। मितान टीम संबंधित के घर पहुंचेगी तथा अपने टैब व उपकरणों की मदद से फोटो, जन्म प्रमाण पत्र आदि के माध्यम से आधार कार्ड जनरेट करेगी तथा परिवारजनों को उपलब्ध कराएगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!