कोरबा / छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयकों का संयुक्त मंच जिला इकाई कोरबा द्वारा शिक्षा में नवाचार, शैक्षणिक गुणवत्ता, स्तर सुधार एवं अकादमिक गतिविधियों में संकुल शैक्षिक समन्वयकों का योगदान से संबंधित कार्यशाला एवं सम्मान समारोह 10 सितंबर 2022 शनिवार 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, राजीव गांधी ऑडिटोरियम टीपी नगर कोरबा में कलेक्टर कोरबा संजीव कुमार झा (आईएएस ) के मुख्य आतिथ्य, अपर कलेक्टर बिजेंद्र पाटले विशिष्ट आतिथ्य , जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज की अध्यक्षता एवं प्रान्ताध्यक्ष पूर्णा नंद मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न होगा। उक्त कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में जिले के स्कूल शिक्षा विभाग मे कार्यरत 248 संकुल शैक्षिक समन्वयकों का जो की जिले में शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियों को धरातल मे क्रियान्वयन एवं संपादन कराने मे महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हुए विशेष योगदान देते हैं जिन्हे कलेक्टर के हाथों साल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मान किया जाएगा साथ ही जिले में शिक्षा मे नवाचार एवं गुणवत्ता पर जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मोटिवेशनल मार्गदर्शन एवं सुझाव प्राप्त होंगे।
छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयकों का संयुक्त मंच जिला कोरबा के प्रमुख पदाधिकारी तरुण सिंह राठौर ओमप्रकाश बघेल द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शैक्षणिक नवाचार, गुणवत्ता, स्तर सुधार एवं अकादमिक गतिविधियों”चाहे वह अंगना में शिक्षा हो, प्राथमिक माध्यमिक हाई एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षा हो, चाहे कबाड़ से जुगाड़ हो, 100 दिन 100 कहानियां हो, चाहे खिलौने, खिलौने से सीखना हो, पठन भाषा एवं गणितीय कौशल हो, चाहे NAS / असर सर्वे में सुधार से संबंधित हो, चाहे एसएमसी एक्शन मोड में लाने की बात हो, चाहे प्रयोगशाला पुस्तकालय संचालन से संबंधित हो, बालवाड़ी संचालन से संबंधित हो, इंस्पायर अवार्ड का पंजीयन से संबंधित हो एवं शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न एनजीओ के माध्यम से नए-नए योजनाओं को प्रयोग के तौर पर संपादित करने का हो एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित हो संकुल शैक्षिक समन्वयकों द्वारा विशेष उत्तरदायित्व के साथ क्रियान्वयन एवं संपादन मे महत्वपूर्ण योगदान होता है, उक्त विभिन्न गतिविधियों मे संकुल शैक्षिक समन्वयकों के उत्तरदायित्व का आकलन कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, संयुक्त मंच के पदाधिकारी सेवनलाल राठौर,रामनारायण जायसवाल, हरदेव कुर्रे, गिरीश गौतम, विनोद जायसवाल, जोहन चौहान द्वारा जिले में कार्यरत सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों से अपील एवं आग्रह किया गया है कि उक्त कार्यशाला एवं सम्मान समारोह मे गरिमामई उपस्थिति प्रदान कर सफल बनाने में आप सभी जुट जाएं। आपके सक्रियता एवं विशेष योगदान से ही कार्यक्रम की सफलता संभव है।