कोरबा

शिव मंदिर में चोरी एवं तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 

कोरबा। दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2022 के दरमियानी रात में अज्ञात आरोपियों द्वारा सिंचाई कॉलोनी रामपुर स्थित नया शिव मंदिर परिसर में चोरी एवम तोड़फोड़ किया गया था । मामले की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380, 295 ए भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मौके पर सीन ऑफ क्राइम यूनिट कोरबा के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं स्निफर डॉग को बुलाकर घटना स्थल का व्यापक रूप से सर्चिंग कराया गया तथा मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए ।
मुखबिरों से प्राप्त जानकारी , घटनास्थल पर पाए गए साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण दादु उर्फ चंद्रभुवन पिता मंगल सिंह एवम दर्शन लाल पिता गोवर्धन लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया है । मंदिर में चोरी व तोड़फोड़ करने वाले आरोपीगण से शिवलिंग के ऊपर स्थापित तांबे का शेषनाग एवम अन्य वस्तुएं बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!