श्यांग क्षेत्र के ग्रामीण खींचामार के जंगल की ओर गए थे तभी एक मानव कंकाल देखकर दहशत मे आ गये,इसकी सूचना श्यांग थाना में दी गयी पुलिस मौके पर पहुचकर मृतक की शिनाख्ती का प्रयास किया जिसमें पुलिस को कामयाबी भी मिली । पुलिस ने बताया कि मृतक 8 अप्रैल को घर से निकला था, जिसका रविवार को कंकाल जंगल मे देखा गया जिसकी शिनाख्त केरवा निवासी मील सिंह पिता डोकरा कंवर के रूप में हुई है ।लाश श्यांग क्षेत्र के ग्राम खींचामार के जंगल मे पाई गई है वही परिजनों ने उसके पेन और कपड़े से उसकी पहचान की है ।