कोरबा

श्रमिक संगठनों के द्वारा खदानों के बाहर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

बैठक में बनी रणनीति

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा जिलान्तर्गत एसईसीएल के श्रमिक संगठनों का कोयला खदानों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कोयला कर्मियों के डेढ़ साल से लंबित 11वें वेतन समझौते पर आपसी सहमति से कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाने के बाद अब एसईसीएल समेत कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनियों के खदानों के बाहर चारों यूनियनों ने 9 दिसंबर को विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
इस दिन कोयला कर्मचारी काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। 7 जनवरी को श्रमिक संगठन एटक, सीटू, बीएमएस व एचएमएस का रांची के सीएमपीडीआई भवन में कन्वेंशन भी है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। संभावना जताई जा रही है इस सम्मेलन में कोल इंडिया में हड़ताल की तारीख तय हो सकती है। इसके पहले विरोध दिवस पर प्रदर्शन की तैयारी है। इसे सफल बनाने जेबीसीसीआई में शामिल यूनियन के पदाधिकारी एसईसीएल गेवरा, दीपका, कुसमुंडा व कोरबा एरिया के खदानों में श्रमिक संगठन से जुड़े सदस्यों की बैठक ले रहे हैं। बिना संघर्ष के उनके वाजिब एमजीबी की मांग के अनुरूप वेज बोर्ड लागू नहीं होना बताकर आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहने पर जोर दे रहे हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!