कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के कुशल मार्गदर्शन में 4 अगस्त को सीएसबी फुटबॉल मैदान एवं सीनियर क्लब में आयोजित संभागीय थाई बॉक्सिंग बालक बालिका 17–19 आयु वर्ग,, मयूथाई बालक- बालिका 19 वर्ष एवं रस्साकशी बालक- बालिका 17-19 आयु वर्ग में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत रायगढ़, शक्ति, जांजगीर चांपा ,बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा एवं मेजबान कोरबा जिलो से कुल 550 प्रतिभागी शामिल हुए।
संभागी स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्पर्धा बालोद हेतु 98 बालक- बालिकाओं का चयन किया गया है जिसमें कोरबा जिले के अधिकांश प्रतिभागी शामिल है।
संभागीय स्पर्धा का शुभारंभ सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी,सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, की उपस्थिति में हुआ।
संभागीय स्पर्धा को संपन्न कराने में किक बॉक्सिंग कोच अजीत शर्मा, थाई बॉक्सिंग कोच कमलेश देवांगन, रस्साकशी कोच देवेंद्र महतो, अजय दुबे, कौशल सोनवानी, पूजा गुप्ता, स्वाति शर्मा, विकासखंड क्रीडा प्रभारी गोपाल दास महंत , चितरंजन दास, रंजीता सिंह, धनराज निर्मलकर ,प्रभात सिंह, चंदन मोरिया, नैतिक दास, प्रभात, महेंद्र पटेल, अकाश जांगड़े , प्रताप दास, ओम प्रकाश चौहान, दुर्गेश नेताम, प्रभात साहू, राजेंद्र निर्मलकर ,कुमारी लोकिता चौहान, जुनेद आलम, प्रमुख प्रबंधकों में रायगढ़-धरणीधर यादव, कुमारी उस्मा पटेल , जांजगीर चांपा चंद्रशेखर महतो, कोरबा के आर टंडन, बिलासपुर आरके टंडन, शक्ति खगेश भारद्वाज, मुंगेली अशोक यादव, पेंड्रा गौरेला अमरिक सिंह, सिद्धनाथ बसवाडे, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
