कोरबा

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर में खेल कैलेंडर 2022-23 के संबंध में बैठक आयोजित,

प्रथम संभाग स्पर्धा बिलासपुर में 22 जुलाई से शुभारंभ,

सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी का भावभीनी विदाई,
कोरबा। 12 जुलाई को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक आर एन हीराधर के अध्यक्षता में सत्र 2022 23 में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता बिलासपुर संभाग के खेल कैलेंडर जारी करने के संबंध में 22 बिंदुओं पर गहन चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया,
इस अवसर पर उप संचालक एस के प्रसाद, सहायक संचालक क्रीडा घनश्याम गर्ग, सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी कोरबा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कोरबा के आर टंडन, अमर सिंह राज शक्ति, प्रेम लाल पांडे जांजगीर, जसमीत कौर बिलासपुर, सीमा डेविड गौरेला पेंड्रा मरवाही, विजय वर्मा मुंगेली, जफर उल्ला सिद्दीकी रायगढ़, सुशील मिश्रा कोच एवं वरिष्ठ पीटीआई शिक्षकों में डॉक्टर पुष्पराज राजपूत, डॉ सुरेश शुक्ला , अमित तिवारी, विजेंद्र पंडाल राकेश, अख्तर खान, हेमंत यादव, के पी कश्यप, श्री नायक, साजिद खान, के के देवांगन, , के पी कश्यप, राजेश, विजय यादव , परमेश्वर पांडे क्रीड़ा खंड बिलासपुर के बड़े बाबू टप्पू, छतरी जी एवं बिलासपुर संभाग के क्रीड़ा शिक्षक गण आदि उपस्थित थे।
बैठक समापन के पश्चात सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी का भावभीनी विदाई देकर समस्त अधिकारी एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा संभाग के क्रीड़ा शिक्षकों ने कहां की संभाग को खेल स्पर्धाओं में आपका सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा की।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button