कोरबा

संसदीय क्षेत्र के दौरे में पहुंची सांसद श्रीमति ज्योत्स्ना महंत का फेडरेशन पदाधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत

कोरबा। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे में कोरबा पहुंची सांसद श्रीमति ज्योत्स्ना महंत का छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के महामंत्री आर सी चेट्टी के दिशा निर्देश एवं संघ के जोनल सचिव सरोज राठौर के नेतृत्व में कोरबा पूर्व के पदाधिकारियों ने कोरबा जिले को 100 बिस्तरों वाले मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के उपलब्धि पर आत्मीयता से स्वागत किया और कोरबा वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।जोनल सचिव सरोज राठौर ने बताया कि कोरबा में मेडिकल कॉलेज खुलने से विद्युत कर्मचारियों के बच्चों को एम बी बी एस की पढ़ाई के लिए अब अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना होगा,इसके लिए फेडरेशन 01 द्वारा भविष्य में भव्य आभार समारोह का आयोजन किया जाएगा। श्रीमति ज्योत्स्ना महंत ने बताया कि अगर कोरबा वासियों का आशीर्वाद इसी प्रकार उन्हें और कांग्रेस पार्टी को प्राप्त होता रहेगा तो कोरबा वासियों को और भी जरूरी चीजों की सौगात दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।इस स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ बिद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 कोरबा पूर्व के जोनल सचिव सरोज राठौर, शाखा अध्यक्ष पवन दास, कार्यकारी अध्यक्ष सुशांत कटकवार व संजय सिंह, शाखा सचिव घनश्याम साहू, सहसचिव सतीश वर्मा,उपाध्यक्ष दर्शन रजक, रवि चौहान, रजनीकांत कुर्रे,होमन देशमुख,कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, संगठन सचिव सुधीर प्रजापति,सुनील कर्ष, विधिक सलाहकार के के साहू, प्रचार सचिव पुरुषोत्तम दुबे, चित्रेश हनोतिया,कार्यालय प्रभारी बंशीलाल मंडावी, मधु धीवर, अशोक सुकतेल, प्रवक्ता एस के देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!