कोरबा

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को डायल 112 के माध्यम से पहुंचाया गया अस्पताल

कर्मचारियों ने स्वयं इवेंट जेनरेट कर किया मानवीय कार्य,पुलिस अधीक्षक के निर्देश का दिखा असर

 

कोरबा । विगत दिनों पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा डायल 112 के कर्मचारियों का मीटिंग लेकर उन्हें कर्तव्य के दौरान रूटीन ड्यूटी के अलावा मानवीय संवेदना के आधार पर परिस्थितियों के अनुसार लीक से हटकर भी मानवीय कार्य करने की समझाइश दी गई थी , जिसका असर अब दिखने लगा है ।
आज दिनांक 18 सितंबर 2022 को लैंको गेट पताढी थाना उरगा के पास एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था जहां काफी भीड़ भाड़ थी । डायल 112 उरगा के कर्मचारी अपना इवेंट पूरा कर इस रास्ते से लौट रहे थे , जो भीड़भाड़ देखकर रुके , देखे की एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है । कर्मचारियों द्वारा सेंट्रल कमांड सेंटर को अवगत कराकर स्वयं इवेंट बनाकर घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया ।

आमतौर पर डायल 112 के कर्मचारी सेंट्रल कमांड सेंटर से मिले इवेंट एवम कमांड के अनुसार कार्य करते हैं , किंतु डायल 112 उरगा में पदस्थ आरक्षक 220 धनेश्वर प्रसाद चौहान , चालक कृष्णपाल विजय सिंह राठौर के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से मिले निर्देश पर मानवता एवम कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए स्वयं सेंट्रल कमांड सेंटर को सूचित कर इवेंट जेनरेट कर आहत को अस्पताल लेकर गए ,जो की प्रशंसनीय है ।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button