नगर पालिक निगम कोरबा के विवेकानंद उद्यान में स्थित व्हेवपूल सप्ताह के 03 दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होगा, सप्ताह के इन दिनों में आमजन उक्त व्हेवपूल का उपयोग कर सकेंगे। निगम के सहायक अभियंता विपिन मिश्रा ने बताया कि जनसामान्य के मनोरंजन, उपयोग एवं कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठाने हेतु सी.एस.ई.बी.चौक के समीप स्थित विवेकानंद उद्यान अप्पू गार्डन में स्थापित व्हेवपूल उक्त तिथियों में सप्ताह में 03 दिन संचालित होगा।