कोरबा

सीपीएम पार्षद श्रुति कुलदीप ने जिलाधीश को रिटर्निग वाल निर्माण की मांग को लेकर सौंपा पत्र….!

 

सीपीएम पार्षद एव एमआईसी मेम्बर श्रुति कुलदीप के द्वारा वार्ड क्र – 57 भैरोताल-प्रेमनगर खोलारनाला में आरसीसी रिटर्निग वाल पचरी निर्माण कार्य एव प्रेमनगर में मुक्तिधाम निर्माण हेतु जनसमस्या समाधान शिविर में क्षेत्र की जनता के साथ जिलाधीश से मिलकर जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की एव कार्य जल्द पूर्ण न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दिया.!

इस अवसर पर सीपीएम पार्षद एव एमआईसी मेम्बर श्रुति कुलदीप ने कहा की – हमारे द्वारा देखा गया है कि भैरोताल प्रेमनगर में खोलार नदी बहती है जहाँ प्रेमनगर में 2019 में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी मिट्टी भी कट चुकी है पचरी था वह भी टूट कर समाप्त हो गया है साथ ही मुक्तिधाम था वो भी नुकसान हुआ है और फिरसे वही स्थिति होने की नौबत हो रही है वर्तमान महापौर एव विधायक को पत्र देने पर स्टीमेट तैयार करके भेजा गया है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया है हमने जिलाधीश से मिलकर मामले की निराकरण की मांग की है अन्यथा आन्दोलन कि चेतावनी भी दी गई है।

 

इस अवसर पर चित्ररेखा चंद्रा,पांचो बाई, सरिता साहू,कमल बाई, राधिका बाई, उतरा कुर्रे,लखन कठोतिया,ओमकार और वार्डवाशी एव साथीगण उपस्थित थे….!

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!