Uncategorized

सेनानी की जाँबाज़ी को मुख्यमंत्री का सलाम

हाथ मिलाकर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने नगर सेना के सेनानी एस के मार्बल को हाथ मिलाकर बधाई दी। मुख्यमंत्री के दरभा मंगलपुर भेंट मुलाक़ात के बाद वापस आते समय नगर सेना के अधिकारी श्री मार्बल  और उनकी टीम ने कल दरभा घाटी में तेंदुपत्ता से भरे ट्रक के पलटने पर मानवीयता और सेवाभाव का परिचय देकर एक्सिडेंट हुए वाहन के चालक और सहचालक को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई तथा वाहन में लग रही आग को अग्निसमन यंत्र से बुझवाया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!