कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के बैनर तले जिले के सोसायटी संचालकों ने शहर के आईटीआई चौक पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। खाद्यान्न कटौती का विरोध जताया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा।
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते नवंबर में बिना कोई पूर्व सूचना के भौतिक सत्यापन किए बगैर खाद्यान्न कटौती किया गया जो सही नहीं है। टेबलेट के माध्यम से राशन वितरण व्यवस्था में कई बार तकनीकी समस्या आई। सर्वर की समस्या पर ऑफलाइन वितरण किया गया। जब से ईपॉस चालू हुआ है उस बचत स्टॉक को किस्तों में समायोजन की व्यवस्था करायी जाए। सर्वर की समस्याओं को दूर किया जाए। एक हितग्राहियों को राशन वितरण में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। 4 बार एंट्री, तौल करनी पड़ रही है। शासन की ओर से विक्रेताओं से काम कराया जा रहा है। इनका मानदेय व्यवस्था लागू की जाए। विक्रेता संचालकों को कमीशन की राशि समय पर मिले, जिसे सीधे विक्रेता संचालक के खाते में दी जाए।