कोरबा

स्कूल में साप घुसते ही पढ़ाई हुई बंद, भगदड़ न मचे उसके लिए बच्चों को किया गया बाहर,

स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू।

 

कोरबा।छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिले में अधिक बारिश की चेतवानी दी है, जिसके बाद कोरबा में भी लगातार बारिश हो रही अक्सर देखा गया हैं बारिश होते ही ज़मीन में रेंगने वाली मौत बाहर निकलने लगते हैं, और वो लोगों के लिए मुसीबत बन जाती हैं ।

ऐसा ही आज मुसीबत बनी स्कूली बच्चों के लिए जहा कुछ समय के उनकी पूरी पढ़ाई ही रोकने पड़ी जी हा मामला हैं कोरबा के सीएसईबी ऑफीसर कॉलोनी के बीकन इंग्लिश स्कूल का जहां बच्चे रोजाना की तरह अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे एक बड़ा लम्बा धमना साप Rat snake छत से सीधे एक क्लास में पहोंच गया जिसके बाद क्लास ले रहे शिक्षक की नज़र साप पर पड़ते ही सभी बच्चों को जल्दी से बाहर निकाला ताकि कोई भगदड़ से कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए, फिर वह साप एक क्लास से दूसरे क्लास में पहोंच गया फिर क्या था बच्चों में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद सभी बच्चों को क्लास से बाहर मैदान में खड़ा करवाया गया जिसके बाद शिक्षक राजेश कुमार के द्वारा तत्काल जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद जितेन्द्र अपने साथी देवाशीष रॉय और सौरव के साथ सीएसईबी ऑफीसर कॉलोनी स्थित बीकन स्कूल पहुंचे जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया शिक्षकों और बच्चों की मदद से बैठने वाले टेबल को एक के ऊपर एक रख कर साप तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया, फिर जितेन्द्र सारथी बड़ी सावधानी से उसके ऊपर चढ़े और फुर्ती दिखाते हुए फट से साप को पकड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद उसको शीट से बाहर निकाला और निचे उतारा फिर सभी बच्चों ने ताली बजाकर अभिवादन किया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया साप को लेकर बच्चों में साप के बारे में जानने और देखने को एक अलग ही जिज्ञासा थी जिसके बाद अभी बच्चों को पास में बुला के साप के बारे में जानकारी दिया, साथ ही बच्चों ने साप से जुड़ी सवाल पूछे जिस पर एक एक का जवाब दिया, कुछ बच्चों ने हिम्मत दिखाते हुए साप को छू कर अपना डर भागने की कोशिश किया।

स्कूल प्रिंसीपल ने जितेन्द्र सारथी के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जल्द ही स्कूल में बच्चों के लिए सांपो का जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही ताकि बच्चों में प्रकृति के इन खुबसूरत जीवों के जानें का अवसर मिले।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button