कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा-चांपा मार्ग में स्थित उरगा थानांतर्गत बरपाली चौक के पास हाईवा और बाइक सवार युवक की जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस घटना में घटना स्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गयी। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने के कारण अभी शिनाख्त जारी हैं।
स्थानीय लोगो के द्वारा बताया जा रहा हैं की हाईवा चालक बालको से राखड़ लेकर मड़वारानी गया था जहां से राखड़ डंप कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को उठवाकर जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज भिजवाया। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।