हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष व रामनवमी पर्व जिले में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। धर्म सेना द्वारा सनातनी नूतन वर्ष महायात्रा के अवसर पर भव्य झांकी एवं शोभा यात्रा के साथ भोग भण्डारे वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। दिनांक 2 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से बुधवारी राम जानकी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
इस भव्य शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश से पहुंचे श्री हनुमान जी, वानर सेना , माता काली की जीवंत झांकी विशेष आकर्षक का केंद्र होगा। धर्म सेना के पदाधिकारियों ने इस बात की जानकारी बुधवार को तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
धर्म सेना के पदाधिकारियों ने शहरवासियों से निवेदन किया हैं कि इस पावन पर्व पर सहभागी बन कर वे भी पुण्य लाभ प्राप्त करें ।
इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए कोरबा विभाग संयोजक राणा मुखर्जी,विष्णु पटेल,जिला संयोजक नरेश राजपूत,जिला कोशाध्यक्ष सुनील सिंह,बालको मण्डल महामंत्री ओमप्रकाश राजपुरोहित,हनुमान चालीसा जिला प्रमुख घनश्याम राठौर,राजा कुशवाहा, छवि साहू,जिला कार्यकारिणी सदस्य साकेत शर्मा,रोहित कश्यप, नगर महामंत्री राम साहू ,बिट्टू सिदार,अर्शदीप ,सौरभ ,सदानन्द सिंह, भरत पटेल,दुर्गेश साहू,शिवा सहित सभी लोग जुटे हुए हैं।