कोरबा

हितानंद अग्रवाल बनाये गये अध्यक्ष: छत्तीसगढ़ मिनी फुटबाल एसोसिएशन का वार्षिक बैठक संपन्न

 

कोरबा, ट्रैक सिटी। छत्तीसगढ़ मिनी फुटबाल एसोसिएशन का वार्षिक बैठक एवं चुनाव 11 फरवरी 24 को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महाराजा होटल में शाम 6 बजे संपन्न हुई।जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश मिनी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल चुने गये,महासचिव जावेद सेख एवं कोषाध्यक्ष सज्जी टी जॉन चुने गये।महासचिव जावेद सेख ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय मिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी जिसमें पूरे देश से 18-20 राज्य सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिटोफर द्वारा किया गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश मिनी फुटबॉल संघ के कार्यकारिणी सदस्यो में उपाध्यक्ष अनूप रॉय,राजेश पांडेय सहसचिव अविनाश बंजारे,मो दानिश,सुरेंद्र फ़रमान दास,टेक्निकल कैमेटी का चेयरमैन आशीष केलब,मों कालिम ,शमी उल्ल ख़ान , कार्यकारिणी समिति में सदस्य सिकंदर टोप्पो,मंदीप तिवारी,श्याम बघेल विपिन यादव,भूपेन्द्र हिरवानी,राजेश मिश्रा,अनिल यादव,मसूद अहसन,जितेंद्र सिंह राजपूत चुने गये।चुनाव में चुने हुए पदाधिकारियों को अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!