रायपुर

होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक एवं बॉयलर निरीक्षक की परीक्षा 15 जुलाई को

जिले में 24 परीक्षा केन्द्रो पर 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगो शामिल

 

प्रशासन की तैयारी पूरी

रायपुर/छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक एवं निरीक्षक वाष्पयंत्र के पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा 15 जुलाई दिन शुकवार को ली जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों मे होगी। होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक पदों पर भर्ती के लिए पहली पाली में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी। निरीक्षक वाष्पयंत्र पद पर भर्ती के लिए पहली पाली में सुबह 10 से 11 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केे लिए जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है। आयोग द्वारा जिले में निर्धारित 24 परीक्षा केन्द्रो में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रथम पाली में 10 हजार 10 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 363 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर कार्यालय में बना कंट्रोल रूम- परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय में कक्ष क्रमांक 6 पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0771-2413233 है। इस दूरभाष पर फोन कर अभ्यर्थि अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 के महामारी के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए 9 उड़नदस्ता दल भी बनाए गए है।

इन 24 केन्द्रों में होगी परीक्षा- पी.जी. उमाठे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर, मैट्स विश्वविद्यालय मैट्स टॉवर, पंडरी बस स्टैण्ड, कृति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग, विधान सभा रोड ग्राम नरदहा, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला फूल चौक नयापारा, पंड़ित गिरजाशंकर मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला महादेवघाट रोड रायपुरा, श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी धनेली रायपुर, सी.आई.टी. आयुर्वेदिक कॉलेज भेलवाडीह, अभनपुर के पास नया रायपुर, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल, भेलवाडीह, शासकीय जे. योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार रायपुर, लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरुकुल परिसर, पंड़ित कुंजलाल दूबे स्मृति ओम श्री विद्यालय कोटा स्टेडियम रोड कोटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह, रायपुर, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंदिर हसौद, ग्राम छतौना, मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, चौबे कॉलोनी, विन्ध्य पब्लिक स्कूल कबीर नगर, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल आश्रम परिसर कचहरी चौक, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डब्ल्यू आर.एस. कालोनी, शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल डब्ल्यू आर. एस कालोनी, निवेदिता कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरूनानक चौक, पंडित रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय एफ 01 सेक्टर 03 एकता नगर गुढ़ियारी, रायपुर कांवेन्ट माध्यमिक विद्यालय, जनता कालोनी बालाजी मंदिर के पास गुढ़ियारी, नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला आर डी ए कालोनी टिकरापारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड नं. 1, शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button