कोरबा

अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए कोरबा जिले के पांच किकबॉक्सर खिलाड़ी रवाना

चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल में 16 से 20 नवंबर तक होगा

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। संयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में आयोजित होने वाले 7 वा अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए कोरबा जिले से 5 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल में दिनाक 16 /11/22 से 20 /11 /22 तक होगा । इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से कुल 10 खिलाड़ियों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय रेफरी ,कोच और छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद के नेतृत्व में टीम रवाना हुए है। जिसमे कोरबा जिले से 5 खिलाड़ी अजीत कुमार शर्मा प्वाइंट फाइट ( -85 kg) , महेश कुमार देवांगन प्वाइंट फाइट ( -80 kg ) , राजेंद्र निर्मलकर किक लाइट ( -62 kg ) , सत्येंद्र पटेल लाइट कांटेक्ट ( – 65 kg ) राजेश कुमार बरेठ बॉक्सिंग (- 70 kg ) के वेट केटेगरी में अलग अलग इवेंट में भाग लेंगे । इसके पूर्व में भी यह चारो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर , राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक,रजत पदक ला चुके है ।

इस उपलब्धि पर SBKF छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद , कोरबा जिला के अध्यक्ष विकास झा , उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत, सह सचिव राजेश मिश्रा , कोषाध्यक्ष पूनम शर्मा , पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी,पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी आर.के.पाण्डेय , खेल एवम युवा कल्याण जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल , अनूप राय , देवेंद्र महतो,देवेंद्र सिंह राजपूत, रामनरायण डडसेना, सावित्री डडसेना मेडम, गोपाल दास हॉकी कोच, सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रशांत तिवारी ,विशाल दुबे ,अनिल तिवारी, पियूष पाण्डेय, धनराज निर्मलकर, एवम ड्रेगन मार्शल आर्ट्स एंड किकबॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ी कृष्णा यादव ,राजेंद्र यादव , वीर नारायण,शुभम दास , आश्रिता चौहान , पूर्णा चौहान, काजल चौधरी ,अश्वनी साहू , आदर्श शर्मा , धनजय शुक्ला, आयुष रजक , सूरज श्रीवास्तव, सभी खेल प्रेमियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं एवम बधाई दी ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!