मुंगेली

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

मुंगेली 07 मार्च// अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखंड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रकुमार अजगल्ले के मार्गदर्शन में बालिकाओं को उनके अधिकार के संबंध में जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  मयंक सोनी के द्वारा शिविर में छात्राओं को गुड टच-बैड टच, संविधान के मूल अधिकार व मूल कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, नालसा हेल्पलाईन नं. 15100, पॉक्सो एक्ट, भा.द. सं. की धारा 354, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011 व 2018, खेल-कूद व्यायाम आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 व इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराध और उसके निदान के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!