कोरबा

अग्निवीर भर्ती हेतु जनवरी 2026 में होने वाली रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सेना भर्ती कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम धमतरी में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर व अग्निवीर ट्रेडसमेन 10 वीं व 8 वीं का आयोजन किया जा रहा है। सेना द्वारा 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। ऑनलाईन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य उम्मीदवार को प्रवेश पत्र वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in और उनकी ईमेल पर भेज दिया गया है। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड व सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाईल भी लेकर आना अनिवार्य है। उम्मीदवार किसी भी स्पष्टीकरण के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212, 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय सेना में चयन पारदर्शी है और केवल योग्यता के आधार पर चयन होता है। उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी गइ है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button