कोरबा

अनुकंपा नियुक्ति से बिजली कंपनी में नौकरी पाने वाले कार्यालय सहायकों के हित पर हुई चर्चा

कोरबा/ ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा जिले के राज्य बिजली कर्मचारी फेडरेशन की ओर से 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर पहुंचकर पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद व प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार से मुलाक़ात की। इस दौरान फेडरेशन की विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई। फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पुरानी पेंशन लागू करने सहित संघ के लंबित मांगों की ओर ध्यान आकृष्ठ कराया गया है। जिसमें पदों की पुर्नसंरचना, सी-ऑफ नगदीकरण, रिक्त पदों के विरुद्ध नियुक्ति व पदोन्नति, लंबित इंसेंटिव भुगतान, संशोधित दर पर परियोजना भत्ता का भुगतान, स्कूल बस के संचालन की मांग शामिल है। इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति से नौकरी पाने वाले कार्यालय सहायक कर्मचारियों की टाइपिंग गति में छूट देने पर भी चर्चा हुई।

प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के महासचिव आर.सी. चेट्टी,राजेश खरे, ओ.पी. शर्मा, परसराम कृष्णानी, सुरेश ठाकुर, एस.सी. पाटिल, रामेश्वर नागतोड़े, नियाज अहमद, योगेश नैय्यर, संतोष सिंह ठाकुर, जोनल सचिव सरोज राठौर, डीएसपीएम शाखा अध्यक्ष पवन दास, सचिव घनश्याम साहू, संतोष आदि शामिल रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!