Uncategorized

आराम दायक जिंदगी मधुमेह रोग का सबसे बड़ा और मुख्य कारण -डॉ. नागेन्द्र शर्मा

 

KORBA.14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत 14 नवंबर 2023 शुक्रवार को लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं शिविरार्थियों ने आरोग्य के देवता भगवान धनवन्तरी एवं भारत माता के पूजन के साथ निशुल्क रक्त शर्करा जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 36 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच के साथ शिविरार्थियों को आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी आयुर्वेदानुसार आहार-विहार , दिनचर्या- ऋतुचर्या, के विषय में विस्तार से बताते हुए मधुमेह पर नियंत्रण एवं इससे मुक्ति हेतु निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार देने के साथ साथ मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी योगाभ्यास मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन तथा भस्त्रिका, कपालभाति एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम का व्यक्तिगतरूप से विशेष प्रशिक्षण भी दिया। साथ ही डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए आराम दायक जिंदगी को मधुमेह का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण बताते हुये कहा कि जो लोग हमेशा कुर्सी, आसन, गद्दी पर बैठे रहते हैं एक्सरसाइज, व्यायाम या योग प्राणायाम नही करते उनको यह रोग होने का खतरा ज्यादा रहता है। अतः व्यायाम, योग एवं प्राणायाम को हम सभीको अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिये। शिविर में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव चिकित्सक लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा के अलावा लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, उपाध्यक्ष द्वय लायन संतु साहू तथा मनोज मिश्रा, बीओडी मेंबर लायन सुधीर सक्सेना, लायन अश्विनी बुनकर, लायन नेत्रंनन्दन साहू, लायन कमल धारिया, चक्रपाणि पांडेय, सिद्धराम शाहनी, कमला कुंभकार, स्नेहा मिश्रा, देवबली कुंभकार एवं राकेश इस्पात ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!