Mungeli

अपर कलेक्टर ने राम्हेपुर व खुड़िया चेकपोस्ट का किया निरीक्षण।

चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच करने के दिए निर्देश।

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने लोरमी विधानसभा के राम्हेपुर एवं खुड़िया में बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दलों से भारी मात्रा में लाए जाने वाले नगदी, अवैध शराब, कंबल कपड़े, शस्त्र तथा अन्य संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही की जानकारी ली और संधारित पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच करें। साथ ही संदेहास्पद वस्तुओं की वीडियोग्राफी कराते हुए पारदर्शिता के साथ नियमानुसार कार्यवाही करें।

अपर कलेक्टर ने कहा कि वाहनों के चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी कराते समय वाहन चालक का नाम, गाड़ी का नंबर, रजिस्टर में आवश्यक जानकारी की दिनांकवार एंट्री जरूर करें। यदि कोई व्यक्ति निर्धारित मात्रा से अधिक कैश ले जा रहे, तो संबंधित व्यक्ति से रसीद और आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्वाचन आयोग के नियमों का विधिवत पालन करते हुए कार्यवाही करें। अनावश्यक किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाए। निगरानी दल के सभी सदस्य अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर चालू रखें। उन्होंने निगरानी दल को पूरी सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के भी निर्देश दिए।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!