अंबिकापुर

अम्बिकापुर में कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगी डिजिटल साक्षरता की नई दिशा

अम्बिकापुर (ट्रैक सिटी)/ कार्यात्मक व्यावसायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान सोसायटी एवं एस.टी. फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर नगर पालिक निगम की महापौर मंजूषा भगत उपस्थित रहीं। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम. सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम अंबिकापुर के सभापति हरमिंदर सिंह, पार्षदगण आलोक दुबे, शशिकांत, मनोज गुप्ता, दीपक यादव, जितेंद्र सोनी, प्रियंका गुप्ता,  प्रियंका चौबे, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश ठाकुर, सम्पादक सूर्य भारती पत्रिका एम.पी. गुप्ता, अंचल ओझा (सरगुजा साइंस ग्रुप), साक्षरता क्षेत्र से जुड़े सदस्य शालिनी, गिरीश गुप्ता, डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा, रानी रजक, पूजा दुबे, इंदु मिश्रा और रिसोर्स पर्सन प्रीति तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर निदेशक सिद्दीकी ने कहा कि कौशल विकास का उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाना है। नए कौशल सीखकर या मौजूदा कौशल को निखारकर युवा अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। आलोक दुबे ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कौशल विकास की अहमियत बताई, वहीं महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र को मिलकर ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें।

रिसोर्स पर्सन प्रीति तिवारी ने जानकारी दी कि 30 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कंप्यूटर की मूलभूत से लेकर उन्नत विषयों तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन आकलन में सफल होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे डिजिटल युग में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे।

यह कार्यक्रम युवाओं के लिए डिजिटल ज्ञान और रोजगार की नई संभावनाओं का द्वार खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button