कोरबा (ट्रैक सिटी)/ मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमहाखार उरांव बस्ती में चल रही अवैध महुआ शराब बिक्री की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए बस्ती में छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मौके से एक महिला फिलोमिना को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग 4 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, लंबे समय से उरांव बस्ती में अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा था।
जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश था। मामले के प्रकाशन के बाद मानिकपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस अवैध धंधे पर अंकुश लगाने की दिशा में कदम उठाया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि दोबारा ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और मीडिया की भूमिका की सराहना की है, जिसने अवैध कारोबार को उजागर कर प्रशासन को कार्रवाई के लिए प्रेरित किया।
आपको बता दे कि एक समय मे उरांव बस्ती चावल से बनने वाली राशि के लिए जानी जाती थी । अब अवैध शराब की बिक्री की जा रही है । पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है ।