गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (ट्रैक सिटी)/ गौरेला विकासखण्ड के दुर्गम क्षेत्र के ग्राम डांड़जमड़ी में बुधवार को आयोजित जनचौपाल के बाद कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आंगनबाड़ी केंद्र और प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल डांड़जमड़ी का भी अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या एवं उपस्थिति तथा गतिविधियों, पोषण आहार आदि की जानकारी ली। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाया। इसी तरह स्कूलों का अवलोकन कर बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा अध्ययन-अध्यापन के स्तर की जांच की। उन्होंने प्रायमरी स्कूल के बच्चों से पहाड़ा और पर्यावरण अध्ययन एवं अंग्रेजी किताब पढ़वाकर उनके शैक्षिक स्तर की परख की। बच्चों के पढ़ाई-लिखाई का स्तर बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने और जो विषय समझ में नहीं आता उसे बार-बार अपने शिक्षक से पूछने कहा। साथ ही शिक्षकों को और अधिक लगन से बच्चों को पढ़ाने कहा। इस दौरान कलेक्टर ने सभी बच्चों को कॉपी, पेन एवं चाकलेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, एसडीओ फॉरेस्ट गौतम पड़िभार एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा भी उपस्थित थे।
Leave a Reply

