जांजगीर-चाँपा

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न मदों में खर्च होने वाले व्ययों के मानक दर के निर्धारण के संबंध में जिला स्तरीय बैठक संपन्न

 

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलें के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा प्रतिनिधियों के साथ, निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों/प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न मदों में किए जाने वाले व्ययों के लिये मानक दर निर्धारण किये जाने के संबंध में बैठक ली गयी। मानक दर में प्रचार-प्रसार सामग्री सहित खाने-पीने के विभिन्न सामानों, टेंट, बैंड-बाजा, डीजे, होटल एवं वाहनों के किराया निर्धारण पर चर्चा किया गया एवं चर्चा उपरांत् बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक पदाधिकारियों की सहमति से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की अवधि के लिये विभिन्न मदों मे व्यय किये जाने हेतु मानक दर का निर्धारण किया गया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के.पी.लहरे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ए.तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी सी.आर.निराला, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पी.आर.महदेवा, कौशल किशोर साहू जिला खाद्य अधिकारी तथा राजनैतिक पदाधिकारियों में  रोहित डहरिया, राधेश्याम सूर्यवंशी, श्री जसपाल वैद्य, अशोक चौधरी, अभिषेक मिश्रा, श्रीमती मिथलेश बघेल, तथा प्रदीप सराफ सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!