जांजगीर-चाँपा

सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

 

जांजगीर-चांपा 01 दिसम्बर (ट्रैक सिटी) विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आगामी 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज जांजगीर में विधान सभावार मतगणना कक्ष बनाया गया है। जिसका आज विधानसभा 33 जांजगीर-चांपा सामान्य प्रेक्षक साईबल चक्रवर्ती, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं एसपी विजय अग्रवाल ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल एवं गेजेट्स चेकिंग, स्ट्रॉन्ग रूम मूवमेंट की सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

+ posts
Back to top button
error: Content is protected !!