SPORTS

आल इंडिया राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी के 8 बच्चे दिल्ली रवाना

ट्रैक सिटी न्यूज़। आल इंडिया राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की 53 दल की टीम कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के महासचिव खेत्रों महानंद के नेतृत्व में आज उसलापुर स्टेशन से दिल्ली संपर्क क्रांति ट्रेन से रवाना हुई।
छत्तीसगढ़ राज्य कराते संघ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया की यह प्रतियोगिता कराते एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है यह प्रतियोगिता 31 मई से 2 जून तक आयोजित की जाएगी।इस प्रतियोगिता में भारत से 28 राज्यो के 3000 खिलाड़ी भाग लेंगे एवं पदक प्राप्त खिलाड़ियो को एशियन गेम्स का ट्रायल देने का मौक़ा प्राप्त होगा जो भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन चयन होगा।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का चयन के उपरांत 10 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया था,जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य कराते संघ के राष्ट्रीय रेफ़री एवं कोच आदिल ख़ान,रंजन डे,विशाल पाटले,दीपक दास,क़ाज़ी हसनुर,शिवा निर्मलकार,स्नेहा बंजारे,दिव्या कश्यप,अमित मंडल द्वारा इस स्पर्धा हेतु बालक बालिकाओं को 10 दिवसीय ट्रेनिंग दी गई एवं प्रतिस्पर्धा में बच्चों को जीतने के लिए ज़रूरी गुर सिखाए गए।
कोरबा ज़िले से स्नेहा बंजारे,करण कुमार बरेठ,यशराज खरे,गुंजन देवांगन,वेद प्रकाश पैकरा,वी. संभावी,प्रणव निर्मलकार,सोमांशु चौहान सहित 8 बच्चो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ।
राज्य कराते संघ के संरक्षक श्रीमति पलक जयसवाल,डॉ गिरिराज,जितेंद्र सिंह ठाकुर, ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौसाद ख़ान,सचिव सुरेश कृष्टोफ़र,खेल अधिकारी दिनु पटेल,ज़िला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन,ज़िला कराते संघ अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे,सचिव देवशीष कश्यप,कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा एवं अभिभावकों ने आशीर्वचन द्वारा शुभकामनाएं दी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!