Uncategorized

सूने मकान से सोने चांदी के जेवर व नगदी की चोरी करने वाला आरोपी चढा तोरवा पुलिस हत्थे

थाना तोरवा आरपीएफ एवं टीओपीबी टॉस्क टीम की सयुंक्त कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवर व नगदी कुल कीमती 90000 रूपये किया गया जप्त

शत प्रतिशत महरुका बरामद..आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपीः– 1. शिवा चौधरी पिता भोला चौधरी उम्र 26 साल साकिन पटना पाण्डव पारा छोटू हॉटल के पास थाना पटना जिला कोरिया छ.ग.

ट्रैक सिटी। प्रार्थिया निशा सिंह निवासी हेमूनगर थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ0ग0 के द्वारा दिनांक 29.06.2023 को सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 334 / 2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(ips) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार(ips) को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील कुमार तिर्की के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार आरपीएफ एवं टीओपीबी के सहयोग से लगातार पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरा रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के मोटरसायकल स्टेंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर झिझक रहा था जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवा चौधरी पिता भोला चौधरी उम्र 26 साल साकिन पटना पाण्डव पारा छोटू हॉटल के पास थाना पटना जिला कोरिया छ.ग. बताया तथा घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से चोरी की गई सोने चांदी के जेवर नगदी कुल कीमती 90000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया ।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील कुमार तिर्की, आरपीएफ निरीक्षक श्री भास्कर सोनी, प्रभारी टीओपीबी उनि. कुलदीप सिंह, सउनि विदेशीराम साहू (थाना तोरवा), प्र. आर. सत्यम सरकार, (टीओपीबी), आर. अनूप किण्डो, सुनील सिंह, कमलेश्वर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!