कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इन दिनों लगातार घरों में सांप घुसने की जानकारी मिल रही हैं जिसके कारण सर्प दंश घटना होने कि संभावना बनी रहती हैं पर वहीं जिले में सांपों को रेस्क्यु कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ने का काम भी रेस्क्यु टीम बखूबी निभा रही हैं यहीं कारण आज कोरबा जिले में सांपों को मारने के बजाए रेस्क्यु टीम को जानकारी देते हैं.
ऐसा ही घटना मानिकपुर क्षेत्र में इंटक कार्यालय में सुबह 11 बजे उस समय पद अधिकारी हड़बड़ा गए जब उन्होंने देखा खिड़की के अंदर 7 फिट का धमना सांप फंस गया था, खिड़की में जाली लगने के कारण वो बाहर निकल नहीं पा रहा था, आखिरकार फिर इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम अध्यक्ष जितेंद्र सारथी को दिया गया फिर थोड़ी ही देर बाद पहुंच कर खिड़की में फंसे धामन सांप को जितेंद्र सारथी ने बड़ी बहादुरी से बाहर निकाला और थैले में डाला तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया और रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

